Posts

Showing posts with the label Palak Paneer Recipe Hindi

पालक पनीर कैसे बनाते हैं - Palak Paneer Recipe in Hindi

Image
भारत मे पालक पनीर की सब्जी काफी लोकप्रिय है क्योंकि इसमे पालक और पनीर दोनों ही पौष्टिक होते है ओर ये सब्जी पालक की ग्रेवी के अंदर पनीर डालकर बनाई जाती है जो खाने मे बहुत स्वादिष्ट लगती है और अगर इसमे मलाई मिला दि जाये तो ये ओर भी लजिज बनेगी । इसे उत्तर भारत मेंं सबसे ज्यादा पसन्द किया जाता है साथ मे भारतीय लोग तो इसका नाम सुनकर ही खुश हो जाते है ओर मुंंह मे पानी आ जाता है । इसको आप बडी आसानी से अपने घर पर बना सकते है । आप इसे पराठो के साथ या किसी ओर के साथ खा सकते है ऐसे मे अगर ठंडा खिरे का रायता मिल जाये तो इसे खाने का मजा और भी दौगुना हो जाये । तो चलिये अब आपको ज्यादा ललचाते नहीं है ओर सिधे आपको बताता हूं कि आप घर पर रेस्तराँ जैसी Palak Paneer Recipe कैसे बनाये । Palak Paneer Recipe Ingredients - पालक पनीर सामग्री 4 कप साफ कटा हुआ पालक आधा कप पनीर ( पनीर को अपने हिसाब से छोटे टुकडो मे काट लें) 5 - 6 लहसुन की कलिया ( अपने अनुसार रखें) अदरक का टुकडा ( बारिक पिसा हुआ) 1 - 3 हरी मिर्च ( बारिक कटी हुई) 1 प्याज बारिक कटा हुआ ( प्याज आप अपने अनुसार भी ले सकती है) 3 चम्मच मलाई 1/2 छोटा चम...